मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, डीएम लखनऊ ने की वोटिंग की अपील

पोलिंग पार्टियां
स्‍मृति उपवन से रवाना होतीं पोलिंग पार्टियां। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग के तहत 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां लखनऊ स्‍मृति उपवन से रवाना की गयी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा, “कल 20 मई को सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान होगा। सभी वोटर्स मतदान करें।

साथ ही वोटर्स को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।” भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान कर्मी को विशेष मेडिकल किट देने के निर्देश दिए हैं।

वहीं इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में मोहनलालगंज (अजा), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अजा), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अजा), बाराबंकी (अजा), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा सोमवार को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- कमिश्‍नर की जनता से अपील अधिक से अधिक करें मतदान, DM ने दिलाई शपथ

उन्होंने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों और मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं व मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी व हिंसा के बाद इन आठ मतदान केंद्रों पर फिर से होगी वोटिंग