फूलपुर में मतगणना के बीच भिड़े भाजपा व बसपा के एजेंट

भाजपा बसपा के एजेंट
बल प्रयोग कर भीड़ को हटाती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में नौ सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए शनिवार को वोटों की गिनती के बीच प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा और बसपा के एजेंट आपस मे भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान वहां मौजूद भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षो को हटाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे डीएम और डीसीपी सिटी ने दोनों पक्षो को समझा-बुझा कर मतगड़ना स्थल से हटाया।

दरअसल यूपी के उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलती दिख देख प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भी उठापटक की स्थिति बन गई। इस सीट पर कभी सपा तो कभी भाजपा आगे रही। इस दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के भी आरोप लगते रहें। इन सब के बीच भाजपा प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट के बीच जमकर हाथा पाई हुई। पुलिस ने किसी तरह बल प्रयोग कर दोनों को हटाया। वहीं मौके पर पहुंचे डीएम ने इस हंगामे को लेकर कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सपा महासचिव ने कहा, उपचुनाव में पुलिस ने किया नंगा नाच, फिर से हो मतदान

यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ उनमें, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था। नौ में से सात सीट भाजपा जबकि दो सीटें सपा के उम्‍मीदवारों ने फतह की है।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में कहीं पथराव, कहीं लाठीचार्ज, मतदाताओं ने पुलिस पर लगाया वोटिंग से रोकने का आरोप