मौलाना फिरंगी महली की अपील, ‘आइ लव मोहम्मद’ अभियान रोक पेश करें भाईचारे की मिसाल

फिरंगी महली
लोगों से अपील करते फिरंगी महली।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ आइ लव मोहम्मद अभियान देशभर में फैल गया है। बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में आइ लव मोहम्मद अभियान के तहत प्रदर्शन करने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसपर अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली इस अभियान को रोकने और देश में अमन-शांति कायम करने की अपील की है।

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बरेली हिंसा के बाद कहा कि अगर हम पैगंबर मोहम्मद (स.) से मोहब्बत करते हैं तो भाईचारे का मिसाल पेश करें। साथ ही मुस्लिम समाज से अपील की है कि हिंदू समुदाय का त्योहार चल रहा है, इसलिए देश में अमन-शांति को कायम करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में देशभर के मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-ए-मिलाद-उन नबी के मौके पर जलसे और जुलूस निकाल कर पैगंबर-ए इस्लाम मोहम्मद से प्यार का इजहार किया। उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद (स.) से प्यार का मतलब यह है कि आप अपने बच्चों को अच्छा और हाई लेवल की शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अभी जो आइ लव मोहम्मद का ट्रेंड चल रहा है उसे रोकने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- आइ लव मोहम्मद विवाद पर अखिलेश ने कहा, भाजपा और पुलिस मिलकर कर रही लोगों को परेशान

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने कहा कि अगर आप पैगंबर मोहम्मद (स.) से प्यार करते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपके किसी भी काम से पड़ोस के लोगों को या किसी को भी तकलीफ न हो। गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर शहर के काजी और फर्रूखाबाद शहर के काजी ने बयान जारी करके मुस्लिम समाज के लोगों से अमन-शांति की अपील की है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता का दावा, कई मौलाना भाजपा से मिले हुए जिनकी मिलीभगत से हो रही हिंसा