आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेडियों के आतंक से लोक खौफ में जी रहे हैं। इसे लेकर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार उत्तर प्रदेश सरकार को सलाह दी कि वो ‘बुलडोजर राजनीति’ छोड़कर जंगली जानवरों से निपटने की रणनीति बनाए।
मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि”उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में जंगली जानवर बच्चों, बुजुर्गों, नौजवानों आदि पर हमला कर रहे है। उसे रोकने के लिए सरकार जरुरी कदम उठाये। मजदूर और गरीब लोग जंगली जानवरों के हमलों के डर की वजह से अपने पशुओं के चारे का प्रबन्ध और मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए उचित व्यवस्था की जाये।”
बसपा मुखिया ने आगे कहा कि ”साथ ही सरकार जंगली जानवरों से निपटने की भी रणनीति बनाये। इस समय सरकार को बुलडोजर की राजनीति करने की बजाय यह मामला अदालत पर छोड़ देना चाहिये, जहां न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।”
यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन पर बोलीं मायावती, सख्त कानून के जरिए जा सकता है अपराधियों से निपटा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेडियों के आतंक से लोग खौफ में जी रहे हैं। यहां भेड़िये के हमलों में आठ बच्चों समेत कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग का अमला जुटा है। कुछ भेड़िए पकड़ में आ चुके हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीणों पर भेड़िए के हमले जारी हैं। इतना ही नहीं अब आसपास के जिलों में भी इनका आतंक फैल रहा है। इस बीच अब प्रशासन ने इन नरभक्षी भेड़ियों को खत्म करने का प्लान बनाया है। नरभक्षी भेड़ियों को मारने के लिए प्रभावित इलाकों में शूटर तैनात कर दिए गए हैं।