लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से खाई में गिरी यात्रियों से भरी डबल डेकर बस, 42 घायल

डबल डेकर बस
खाई में गिरी डबल डेकर बस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक बस पलटकर खाई में गिर गई। कन्‍नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में 42 लोग घायल हो गए। ये निजी डबल डेकर बस जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। तभी हादसा होने से मची चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से 12 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिरी। कहा जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ, हालांकि कुछ लोग चालक के नशे में होने का भी अंदेशा जता रहे थे। हादसे में करीब 42 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह से हाईवे पर घंटों तक जाम लग गया।

वहीं एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों में 30 को इलाज के लिए सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद खाई में गिरी बस, दस तीर्थयात्रियों की मौत, 33 यात्री घायल

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ। घायल अलग-अलग जगह के बताए जा रहे हैं। कुछ लोग हरियाणा के है तो कुछ लोग जौनपुर के तो वहीं आजमगढ़‚ सुल्तानपुर और अम्बेडकर नगर के रहने वाले लोग भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस पेड़ से टकराई, 40 यात्री घायल