आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव की आज घोषणा होते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दिल्ली की जनता से बसपा उम्मीदवारों को ही वोट देने की अपील की है। मायावती ने कहा कि बीएसपी पूरी दमदारी व तैयारी के साथ अपने दम पर विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
यूपी की पूर्व सीएम ने आज इस बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी पांच फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत है। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़ें- मायावती ने किया उपचुनाव से तौबा, कहा EVM से डाले जा रहे फर्जी वोट
साथ ही मायावती ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।
वहीं मायावती ने यह भी कहा कि मतदाताओं से अपील है कि वे किसी पार्टी के लुभावने वादे के बहकावे में ना आकर अपने वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करके जनहित एवं जनकल्याण को समर्पित बीएसपी पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट करें, यही अपील। इसी में ही जन व देशहित निहित व सुरक्षित।