आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक दिग्गज नेता को पार्टी से बाहर कर दिया है। बसपा के कद्दावर मुस्लिम नेताओं में शुमार लखनऊ और कानपुर मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन को अनुशासनहीनता और गुटबाजी के आरोपों में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि राईन को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने पार्टी लाइन का पालन नहीं किया और संगठन में असंतोष फैलाने का काम किया। साथ ही कहा कि शमशुद्दीन राईन लंबे समय से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे थे और संगठन की नीतियों के विपरीत बयानबाजी कर रहे थे।
बसपा नेता की ओर से आज यह भी दावा किया गया कि राईन को इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित चेतावनी दी गई, मगर उन्होंने सुधार नहीं किया। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि पार्टी अनुशासन का पालन करना हर पदाधिकारी का दायित्व है। जो भी कार्यकर्ता या नेता पार्टी की एकजुटता को कमजोर करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- दो पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा से निष्कासित, लगा BSP के खिलाफ काम करने का आरोप
बता दें कि शमशुद्दीन राईन बसपा संगठन में लंबे समय से सक्रिय थे और उन्हें सूबे के सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ व कानपुर मंडल का प्रभारी बनाया गया था। इन दोनों मंडलों में बसपा की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी।
बताया जा रहा है कि राईन पर संगठन में अपने समर्थकों का गुट बनाकर निर्णयों को प्रभावित करने और पार्टी की रणनीतियों को लीक करने के आरोप लगे थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुए बैठकों में भी उन्होंने प्रदेश नेतृत्व की नीतियों को लेकर असहमति जताई थी, जिससे प्रदेश नेतृत्व नाराज था।