आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर आज निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान है। साथ ही मायावती ने कहा कि जनता को गरीब, महंगाई व बेरोजगारी जैसी समस्याओं से आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस नहीं बसपा ही इसका समाधान कर सकती है।
यह भी पढ़ें- गरीब व दलितों को मायावती की सलाह, दुखों को दूर करने के लिए बाबाओं के पाखंड-अंधविश्वास में न फंसे, बसपा से जुड़े
सोशल मीडिया पर सक्रिया मायावती ने आज एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार की गलत नीतियों व द्वेषपूर्ण कार्यशैली से लोग दुखी हैं, जिसको लेकर जनता को जागरुक करना है कि कांग्रेस भी उनकी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन का समाधान नहीं है, बल्कि बहुजनों को खुद अपने पैरों पर खड़ा होना है।
बसपा नेताओं के साथ की गहन समीक्षा
साथ ही मायावती ने कहा कि उत्तराखंड में बसपा के जनाधार को बढ़ाने तथा बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े ख़ास मुद्दों के साथ ही राज्य में हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव आदि पर पार्टी के वरिष्ट व जिम्मेदार लोगों के साथ नई दिल्ली में आज बैठक कर उन्होंने गहन समीक्षा की है। जिससे स्पष्ट हुआ है कि जनता भाजपा सरकार से परेशान है।