नए श्रम संहिताओं के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने किया संसद में प्रदर्शन, केंद्र को बताया मजदूर विरोधी

श्रम संहिता
श्रम संहिता के विरोध में प्रदर्शन करते कांग्रेस सहित अन्य नेता।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को लागू चार श्रम संहिताओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। खड़गे ने मोदी सरकार पर ‘‘मजदूर विरोधी और पूंजीपति समर्थक’’ होने का आरोप लगाया। साथ दावा किया कि हाल ही में लागू चार श्रम संहिताओं के कारण श्रमिकों के रोजगार की सुरक्षा एवं स्थायित्व खतरे में पड़ गया है। इसे लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य विपक्षी सांसदों ने श्रम संहिताओं के खिलाफ बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

बाद में खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मोदी सरकार मजदूर विरोधी, कर्मचारी विरोधी और पूंजीपतियों की समर्थक है। विपक्षी दलों ने आज संसद में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए, नई लागू की गई श्रम संहिताओं पर कड़ी आपत्ति जताई। नयी संहिताओं में कुछ गंभीर चिंताएं हैं।’’ साथ ही दावा किया कि छंटनी की सीमा सौ से बढ़ाकर 300 श्रमिकों तक कर दी गई है, जिसका मतलब ये है कि भारत में 80 प्रतिशत से अधिक कारखाने अब सरकार की मंजूरी के बिना श्रमिकों को नौकरी से हटा सकते हैं, जिससे नौकरी की सुरक्षा कम हो जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तय समयसीमा वाले रोजगार के विस्तार से कई स्थायी नौकरियां खत्म हो जाएंगी तथा कंपनियां अब दीर्घकालिक लाभ से बचते हुए, अल्पकालिक अनुबंध पर श्रमिकों को काम पर रख सकती हैं। उनका कहना है, ‘‘संहिता के तहत कागज पर आठ घंटे काम की बात की गई है, लेकिन 12 घंटे की शिफ्ट भी कराई जा सकती है। इससे थकान और सुरक्षा जोखिम बढ़ जाते हैं।’’

यह भी पढ़ें- संघ-भाजपा अपनी शाखाओं व कार्यालयों में वंदे मातरम के बजाए गाते रहे नमस्ते सदा वत्सले: खड़गे

इस दौरान खड़गे ने कहा, ‘‘संहिता प्रवासियों के लिए सुरक्षा उपायों का विस्तार करने, विस्थापन भत्ते को हटाने और प्रतिबंधात्मक 18,000 रुपये की आय सीमा को बनाए रखने में विफल है, जिससे कई प्रवासियों को सुरक्षा के बिना छोड़ दिया गया है। अनिवार्य आधार-आधारित पंजीकरण से प्रवासियों और अनौपचारिक श्रमिकों के बाहर होने का जोखिम है, जिन्हें अक्सर दस्तावेजीकरण त्रुटियों या सीमित डिजिटल पहुंच का सामना करना पड़ता है। निश्चित रूप से इससे सामाजिक-सुरक्षा नामांकन में बाधाएं पैदा होती हैं।’’

मालूम हो कि केंद्र ने बीते 21 नवंबर को 2020 से लंबित चार श्रम संहिताओं को लागू कर दिया, जिनमें सभी के लिए समय पर न्यूनतम वेतन और सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा जैसे श्रमिक-अनुकूल उपायों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- मिल रही धमकियों पर बोले प्रियांक खड़गे, “RSS ने गांधी को नहीं छोड़ा, मुझे क्या छोड़ेगा”