आरयू वेब टीम।
राहुल गांधी ने आज लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में राहुल गांधी ने नोटबंदी के भीषण परिणाम गिनाते हुए कहा कि इससे सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। देश की 99 प्रतिशत जनता बेहद परेशान है, उसके पास कालाधन नहीं है।
नोटबंदी देश में अर्थिक डकैती जैसी है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री देश के सुपर रिच 50 परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने बोला था कि मोदी जी जितना चाहे मेरा मजाक उड़ा ले, लेकिन भ्रष्टाचारों से जुड़े सवालों का जवाब दे, इसके बाद भी अब तक सवालों का जवाब मुझे नहीं मिला। राहुल ने बशीर बद्र के शेर, ‘लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में’ के जरिए मोदी पर सीधा हमला किया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने अब तक उत्तराखण्ड को सात हजार करोड़ रुपया नहीं दिया, जो उसका हक है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के पर्यटन को भी अपनी गलत नीतियों के चलते बंद करा दिया। पर्यटक अब यहां नहीं आ रहे।
कालेधन के मामले में राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में सिर्फ एक प्रतिशत लोगों को ही फायदा पहुंचाया है। फायदा पाने वाले वही लोग हैं, जो उनके साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाते हैं। कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री से सिर्फ तीन मांग की थी। किसानों का कर्ज और बिजली बिल माफ इसके अलावा उनके अनाज का सही दाम दिलवाने का इंतजाम, लेकिन उनसे यह भी नहीं हो सका। उन्होंने मजदूरों से मनरेगा भी छीन लिया।