मानसून सत्र के पहले दिन यूपी विधानसभा में गूंजा महंगाई-बेरोजगारी व वोट चोरी का मुद्दा, विधायकों ने किया प्रदर्शन

यूपी विधानसभा सत्र
प्रदर्शन करते विपक्ष के विधायक।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में विधानसभा मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सपा व कांग्रेस के विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी, वोट चोरी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था व प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, प्राथमिक स्कूलों को बंद करने, खाद की समस्या, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, वोट चोरी के विरोध और बाढ़ की समस्या को लेकर विधानसभा भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष सपा विधायकों ने लालटोपी लगाकर हाथों में नारें लिखे बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, सीएम ने गुंबद का किया लोकार्पण

इस मौके पर नेता विरोधी दल विधानसभा माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में धरने में सभी विधायक शामिल हुए। विपक्ष के विधायकों ने हाथों में मतदाता की आवाज दबाया, बीजेपी ने लोकतंत्र को बेबस बनाया। अस्पतालों में गरीब लाचार, भाजपा बस करती वादे बेकार। एसआईआर के नाम पर हो रहा खेल, इलेक्शन कमीशन हुआ फेल। अपराधी घूमे हर ओर, अत्याचार फैला हर ओर के बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की।

गूगल मैप पर चर्चा की मांग

वहीं बसपा के एकलौते विधायक ने कहा है कि गूगल मैप की वजह से हो रही दुर्घटनाओं का मामला मंगलवार को सदन में उठेगा। विधानसभा में बसपा के नेता और रसड़ा से विधायक उमा शंकर सिंह ने नियम 56 के तहत इस मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग की है।

उमाशंकर ने मीडिया से कहा कि गूगल मैप द्वारा पुल और मार्ग संबंधी जानकारी को समय से अपडेट नहीं कर रहा है। गूगल मैप पर विश्वास करके लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम ने मुलायम सिंह पर की टिप्पणी, नाराज सपा विधायकों का हंगामा, धरने पर बैठे