आरयू वेब टीम
पाकिस्तान में गुरुवार की रात सहवान कस्बे की सूफी दरगाह ‘लाल शाहबाज कलंदर’ में एक आत्मघाती ने खुद
को ब्लास्ट कर उड़ा लिया। इस बम धमाके में लगभग सौ लोगों की मौत व दर्जनों लोगों की गम्भीर रुप से घायल होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार धमका सूफी रस्म ‘धमाल’ के मौके पर किया गया। इस समय दरगाह में बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद थे। मरने वालों में 12 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल हैं। पाक में एक हफ्ते के भीतर यह पांचवा आतंकी हमला है।
ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने का कि पीडितों से मेरी पूरी हमदरदी है। साथ ही यह भी कहा कि इस हरकत से ना तो डरेंगे और न ही बटेंगे। पाकिस्तान की पहचान व इंसानियत के लिए हमें एक जुट होकर रहना होगा।
वही पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है। खून हर कतरे का बदला लिया जाएगा।