मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, लखनऊ समेत UP के इन जिलों में होगी बारिश

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लोगों को तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से आखिरकार राहत मिल गई है। अगले 24 घंटों में लखनऊ, बाराबंकी, झांसी, बस्ती, संतकबीर, फिरोजाबाद के साथ और भी कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने छह जुलाई को यूपी के कई जिलों में तेज तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। इनमें शाहजहांपुर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, श्रावस्ती के साथ, और भी कई जिले शामिल हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अलग-अलग भागों में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ मंडल में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश-वज्रपात का अलर्ट 

इन दिनों न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में अगले सात दिनों के दौरान भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। साथ ही छह और सात जुलाई को गर्ज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आठ जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- यूपी में मॉनसून की एंट्री, वाराणसी-मिर्जापुर समेत दर्जनों शहर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी