यूपी के 19 शहरों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की वार्निंग

भारी बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बीते कई दिनों से रुक रुक कर बारिश जारी है। बुधवार को भी लखनऊ, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रयागराज और विंध्य क्षेत्र में अच्छी बारिश देखने को मिली। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को विंध्य और बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी समेत कुल 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं 19 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही 58 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक झारखंड के आस-पास संकेंद्रित अवदाब कमजोर पड़ने से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है जो पूर्वी यूपी की ओर आगे बढ़ रहा है। गुरुवार को विंध्य , बुंदेलखंड और दक्ष्रिणी यूपी में भारी बारिश के संकेत हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, IMD का अलर्ट जारी

वहीं प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, विजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- UP में सक्रिय हुआ मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी