अयोध्‍या-बरेली समेत 19 जिलों में पड़ेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ में कोहरा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लगातार मौसम तेवर बदल रहा है। ठंड के बीच सुबह शाम कोहरे का प्रकोप जारी है, जो यातायात को बाधित कर रहा है। खासकर सुबह और रात को वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए तराई इलाकों के 19 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके असर से अगले तीन दिनों तक यूपी के तराई समेत ज्यादातर इलाकों में कोहरे का प्रकोप रहेगा। साथ ही प्रदेश भर में रात के पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़त की संभावना है।

यह भी पढ़ें- UP में बढ़ेगी कड़कड़ाती ठंड, पछुआ हवाओं से पांच दिनों में गिरेगा तापमान

वहीं मौसम विभाग ने अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत व आस-पास के इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आस-पास के इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- यूपी के कई जिलों का AQI पहुंचा 400 के पास, लखनऊ की भी बिगड़ रही आबोहवा