आरयू वेब टीम। मदर डेयरी ने मंगलवार को अपने यूएचटी (टेट्रा पैक) दूध की कीमतों कई वैल्यू-ऐडेड डेयरी उत्पाद और प्रोसेस्ड फूड्स के दामों में कटौती की है। जिसमें दूध के दामों में दो रुपये कम किए गए हैं। जो 22 सितंबर 2025 से नए एमआरपी के साथ लागू होंगे।
कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने मीडिया से कहा कि जीएसटी में ये कटौती उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी और पैकेज्ड डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से सभी उत्पादों में ग्राहकों को सौ प्रतिशत कर लाभ मिलेगा। कंपनी ने स्पष्ट किया कि पाउच दूध, जैसे फुल क्रीम, टोंड मिल्क और गाय का दूध, के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि इन पर पहले से ही जीएसटी शून्य प्रतिशत था।
कीमतों में प्रमुख बदलाव:
दूध: एक लीटर यूएचटी टोंड दूध 77 रुपए से घटकर 75 रुपए, 450 मिली यूएचटी डबल टोंड दूध 33 से घटाकर 32 रुपए किए हैं
पनीर: 200 ग्राम पैक 95 से घटाकर 92 रुपए, 400 ग्राम पैक 180 से 174 रुपए, मलाई पनीर 200 ग्राम सौ रुपए से घटाकर 97 रुपए कर दिया गया है।
मक्खन: 500 ग्राम पैक वाला मक्खन 305 से कम करके 285 रुपए और सौ ग्राम पैक वाला 62 से घटाकर 58 रुपए किया गया।
मिल्कशेक: स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम और रबड़ी फ्लेवर, 180 मिलीलीटर पैक को 30 से कम करके 28 रुपए कर दिया है।
घी: कार्टन और पाउच एक लीटर 675 से 750 वाले दाम को 645 व 720 रुपए किया गया। जबकि 500 मिली गाय का घी को 380 से घटाकर 365 रुपए। इसके अलावा प्रीमियम गाय का घी को 990 से कम करके 984 किया गया है।
यह भी पढ़ें- अमूल के बाद अब पराग ने बढ़ाया दूध का दाम
इसी तरह अमूल ने भी कहा था कि 22 सितंबर से पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि शून्य प्रतिशत जीएसटी के कारण ताजे पाउच दूध की कीमतें स्थिर रहेंगी।