पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा की अचानक तबियत बिगड़ी, मुंबई अस्पताल में भर्ती

आरयू वेब टीम। 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की तबियत बिगड़ने के कारण उन्‍हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रायन लारा को मंगलवार को मुंबई स्थित परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हांलाकि अस्पताल के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सूत्रों की माने तो ब्रायन को सीने में दर्द की शिकायत थी। 50 साल के ब्रायन लारा को मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे अस्पताल लाया गया और तुरंत चिकित्सा जांच शुरू की गई। यह भी बताया जा रहा है कि वह पास के एक होटल में एक कार्यक्रम में थे, जब उन्होंने असुविधा की शिकायत की।

यह भी पढ़ें- आठ साल बाद इंडिया ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, शिखर धवन बनें “मैन ऑफ दी मैच”

बता दें कि लारा मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर विशेषज्ञ के तौर पर मुंबई स्टूडियो में कमेंट्री टीम के हिस्सा हैं। दिग्गज लारा ने वेस्टइंडीज की ओर से 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए।

उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 400 रहा, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। लारा ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक जड़े। टेस्ट मैचों में इतने ही शतक सुनील गावस्कर ने भी जमाए थे। लारा ने 299 वनडे मैचों में 10405 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में भाषण देते समय नेता प्रतिपक्ष की तबियत बिगड़ी, भर्ती, सदन स्‍थगित, देखें वीडियो

लारा और सचिन तेंदुलकर ने 1990 के दशक में बल्लेबाजी चार्ट पर अपना दबदबा बनाया हुआ था। लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 टेस्ट में 2856 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे। ब्रायन लारा के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (नाबाद 501 रन) का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह से उनके आवास पर मिलने पहुंचे सीएम योगी, अखिलेश व शिवपाल भी रहें मौजूद