आरयू वेब टीम। मुंबई एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी मिलने की खबर लगते ही मुंबई पुलिस, बम और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंचीं। एयरपोर्ट और ताज होटल को खाली कराकर बम और डॉग स्क्वाड ने कोना-कोना खंगाला।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल आईडी पर मेल के जरिए भेजी गई है। ईमेल में दावा किया गया है कि ताजमहल पैलेस होटल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा।
मेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को “अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने” का हवाला देते हुए ये धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मेल भेजने वाले आरोपित को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट से दो फरार आतंकियों को दबोचा। दोनों आतंकी पुणे में आइएसआइएस के स्लीपर थे। आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिलने पर दोनों आतंकियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से दबोचा गया। दोनों की और दोनों के सामान की गहन तलाशी भी ली गई। दोनों को गिरफ्तार करके उनका सामान जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- इंदौर के स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा पाकिस्तान से मत लो पंगा
एनआइए की ओर से बताया गया है कि दोनों आतंकी इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत आई फ्लाइट से उतरे थे और चोरी छिपे सिक्योरिटी की नजरों से बचकर एयरपोर्ट से निकलने की कोशिश कर रहे थे। आइएसआइएस के लिए स्लीपर सेल का काम करने वाले दोनों आतंकी पिछले दो साल से फरार चल रहे थे। एनआइए की विशेष अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था। दोनों पर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था।