लखनऊ में मुसलमानों ने फूंका बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, केंद्र सरकार से की हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

मुस्लिम समाज
नारेबाजी करते मुस्लिम समाज के लोग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लखनऊ में मुस्लिम समाज ने वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंककर नाराजगी जताई। साथ ही जमकर नारेबाजी की। इस दौरान चेतवनी देते हुए कहा कि तत्काल ये कार्रवाई नहीं रुकी तो बांग्लादेश की ईंट से ईंट बजा देंगे। हम लोग पूरे देशवासियों से एक होकर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध की अपील करते हैं। साथ ही भारत की केंद्र सरकार से भी मांग की है कि वह बांग्‍लादेश के हिन्‍दुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।

हजरतगंज चौराहे के पास आज मुस्लिम समाज के लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और
प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में शामिल मोहम्मद अशफाक खान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ऊपर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। साथ ही कहा कि अफसोस की बात है कि एक समुदाय को सिर्फ धर्म विशेष से संबंध रखने के कारण अत्याचार का शिकार होना पड़ रहा है।

हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल वहां के हिंदू समुदाय पर अत्याचार बंद हो। ये बेहद शर्मनाक है कि बेगुनाहों का खून बहाया जा रहा। मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा। धर्मस्थलों को तोड़ा जा रहा है। जो सरकारी नौकरी में थे उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। बांग्लादेश को भारत ने पैदा किया है। हम बांग्लादेश को बनाना जानते हैं तो मिटाना भी जानते हैं। तत्काल ये कार्रवाई नहीं रुकी तो बांग्लादेश की ईंट से ईंट बजा देंगे। हम लोग पूरे देशवासियों से एक होकर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध की अपील करते हैं। भारत सरकार से मांग है, कि तत्काल बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई करके प्रत्येक हिंदू की सुरक्षा करें।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर रहे हमलों पर बोलीं प्रियंका, किसी भी सभ्य समाज में भेदभाव व हिंसा अस्वीकार्य

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोहम्मद यूनुस को नोबेल पीस प्राइज मिला हुआ है, जबकि उन्हें शांति का मतलब ही नहीं पता। हमारी मांग है कि तत्काल नोबेल प्राइज वापस लिया जाए। हमने बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने यहां शरण दिया। बांग्लादेश के लोग हमारे हिंदू भाइयों का खून बहा रहे हैं। ये पूरी तरीके से मानवता के खिलाफ है। अगर यह कार्रवाई बंद नहीं हुई तो मुस्लिम समुदाय के सभी लोग बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचकर इस अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान  प्रदर्शन में शामिल तैय्यबा सैयद ने कहा, इंसान का खून बहाना सबसे बड़ा अपराध है। बांग्लादेश खुद को इस्लामी मुल्क कहता है। उसके बाद भी इतना बड़ा अपराध कर रहा है। हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें हस्तक्षेप की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में भीषण हिंसा के बीच PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री आवास पर भीड़ का कब्‍ज