बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ी गाय, नगर निगम ने किया रेस्क्यू

नगर निगम
बहुमंजिला इमारत की सीढ़ी पर खड़ी गाय।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज बारिश के बीच लखनऊ की अली कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक एक गाय संकरी सीढि़यों से होते हुए चढ़ गयी। इमारते के लोगों ने बिल्डिंग की छत पर गाय को तो देखा तो हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम को दी, मौके पर पहुंची निगम की टीम ने गाय का रेस्क्यू किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में स्थानीय पार्षद गुलशन अब्बास रिजवी ने मीडिया को बताया अली कॉलोनी मंजू टंडन ढाल के पास एक गाय बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गई थी। उसके लिए नगर निगम लखनऊ के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा से संपर्क किया और पूरी घटना से अवगत कराया। सूचना पर नगर निगम का कैटल कैचिंग दस्ता घटनास्थल के पास पहुंचा। उसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

वहीं टीम के लिए ऊंची इमारत की संकरी सीढ़ियों और सीमित जगह में एक भारी-भरकम गाय को नीचे उतारना किसी चुनौती से कम नहीं था। ऑपरेशन के दौरान टीम ने पूरी सतर्कता से गाय को सुरक्षित लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया। इस रेस्क्यू के बाद नगर निगम की टीम ने गाय को अपनी गौशाला में भेज दिया, जहां उसकी देखभाल और चिकित्सकीय जांच की गई।

यह भी पढ़ें- इंदिरा नहर में मिलीं छह डॉल्फिन, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

इस दौरान नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के अनुसार गाय पूरी तरह स्वस्थ है और उसकी देखरेख के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर गाय के चौथी मंजिल पर पहुंचने की चर्चा जोरों पर है।

यह भी पढ़ें- PGI में निकला दस फीट लंबा बर्मीज पाइथन, मचा हड़कंप