नहीं रहे उद्योगपति राहुल बजाज, 83 साल की उम्र में निधन

आरयू वेब टीम। बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया है। बजाज पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बजाज के निधन की खबर से उघोग जगत में शोक लहर दौड़ गई है।

राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था। राहुल बजाज मारवाड़ी बिजनेसमैन परिवार से थे। बजाज ने एक लंबे वक्त तक बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी। साल 1965 में उन्होंने बजाज की कमान अपने हाथ में ली।

यह भी पढ़ें- कथक सम्राट बिरजू महाराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन

राहुल बजाज करीब 50 साल तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे. साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राहुल बजाज स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते थे। उनकी पढ़ाई दिल्ली के ही सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुई थी, हालांकि लॉ की डिग्री हासिल करने के लिए वो मुंबई पहुंचे।

वो उनका ही कार्यकाल था, जिसमें बजाज, स्कूटर बनाने वाली टॉप की कंपनी बन गई थी। साल 2005 के दौरान राहुल ने अपने बेटे के हाथ में कंपनी की जिम्मेदारियों को देना शुरू किया और बेटे को कंपनी का एमडी बनाया।

यह भी पढ़ें- भारत रत्‍न लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित, राष्ट्रपति समेत देश की तमाम हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि