आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार बिगड़ी हुई है। मंगलवार सुबह भी आसमान में धुंध की परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। ये स्थिति दिल्ली के लगभग 17 इलाकों में बनी हुई है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ और उसके आसपास के इलाकों में एक्यूआई 347 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार और उसके आसपास के इलाके में एक्यूआई 392 बना हुआ है। कर्तव्य पथ इलाके में एक्यूआई 278 दर्ज किया गया, जो भी ‘खराब’ श्रेणी में आता है, हालांकि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हालात और बिगड़ गए। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से सौ के बीच को ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच को ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच को ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच को ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच को ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।
यह भी पढ़ें- राजधानी में प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई इलाकों में AQI 400 पार
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री अधिक है, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, सांस लेना हुआ मुश्किल




















