नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने राजनीति से लिया संन्यास

राजनीति से संन्यास
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजू जनता दल यानी बीजेडी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। चुनाव के नतीजों के आने के कुछ दिन बाद ही पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी माने जाने वाले वीके पांडियन ने हैरान करने वाला फैसला लिया है दरअसल, उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया है। वीके पांडियन ने एक वीडियो जारी किया है।

वीके पांडियन वीडियो जारी कर कहा कि, “मेरा राजनीति जॉइन करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ नवीन बाबू को सहयोग करना था। अब मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है।” पांडियन ने कहा, “अगर इस यात्रा में मेरे से कोई गलती हुई तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं। मेरे खिलाफ चलाए गए नैरेटिव अभियान से बीजेडी को चुनाव में नुकसान हुआ तो मैं इसके लिए पूरे बीजेडी परिवार से माफी चाहता हूं। बीजेडी के लाखों कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- संसदीय दल का नेता चुने जाने पर पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, EVM जिंदा है या मर गया

गौरतलब है कि वीके पांडियन को नवीन पटनायक का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। बीजू जनता दल की हार के बाद वो सार्वजनिक तौर पर नजर भी नहीं आ रहे थे और वो पार्टी नेताओं की मीटिंग में भी नहीं पहुंच रहे थे। वहीं इससे पहले वीके पांडियन की आलोचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा था कि पार्टी की हार के लिए पांडियन की आलोचना “दुर्भाग्यपूर्ण” है उन्होंने “शानदार काम” किया है। साथ ही नवीन पटनायक ने यह भी दोहराया कि पांडियन उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं और ओडिशा के लोग तय करेंगे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान