NEET-PG 2024 के लिए तारीख का ऐलान, 11 अगस्त को होगी परीक्षा

नीट पेपर

आरयू वेब टीम। पिछले दिनों नीट पेपर लीक विवादों के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब शुक्रवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट की नई परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा कर दी है। अब नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगा।

दरअसल इस साल की नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन परीक्षा डेट से एक दिन पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। देश में नीट और यूजीसी नेट 2024 पेपर लीक आरोप के चलते मंत्रालय ने यह निर्णय लिया था। एनबीई रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार जल्द ही नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://natboard.edu.inसे डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- NEET का पेपर कैंसिल कराने व शिक्षा मंत्री के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस

नीट पीजी 2024 रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी 2024 प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय और टाइम बाउंड प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 25 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे। दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय और एनबीईएमएस की मीटिंग हुई थी, जिसमें नीट पीजी परीक्षा पर गृह मंत्रालय की मॉनिटरिंग की बात सामने आ रही थी।

इस बैठक में एनबीईएमएस के प्रोफेसर मीनू बाजपेई,वाइस प्रेसिडेंट ने कहा था कि नीट पीजी 2024 परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि परीक्षा में लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- NEET पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का लोकसभा में जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित