आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगर आपको भी अभी तक मनचाहा काॅलेज नहीं मिला है तो ये खबर आपके काम की है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2025 की राउंड थ्री काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। पुन: संशोधन के बाद मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी 27 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक मनपसंद कॉलेजों को वरीयता क्रम में चुन सकेंगे। यह सूचना चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक कार्यालय द्वारा वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।
चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक अपर्णा यू ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस की कुल 962 सीटें रिक्त हैं। अभ्यर्थियों से कॉलेज की प्राथमिकताएं लेने के एक दिन बाद 29 अक्टूबर को सीट आवंटन के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की अफसरों को चेतावनी, जनहित के कामों में स्वीकार नहीं लापरवाही, तीन कैटेगरीज में करें मॉनीटरिंग
बाद में अगले दिन 30 अक्टूबर से संबन्धित कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी, जिसे पांच नवंबर 2025 तक पूर्ण करनी होगी। मालूम हो कि छह अक्टूबर से शुरू होने वाली तीसरी काउंसिलिंग में अभी तक 24 अक्टूबर तक ही प्राथमिकताएं देनी थीं, जिसको बढ़ा दिया गया है।












