आरयू वेब टीम। नीट यूजी रिजल्ट पर चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी के लिए सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी किया गया है। इस रिजल्ट के जारी होने के बाद अब काउंसलिंग शेड्यूल किसी भी समय जारी हो सकता है।
नीट यूजी 2024 के लिए सिटी एवं सेंटर वाइज रिवाइज्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://exams.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक-
सिटी एंड सेंटर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://exams.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर लेटिस्ट अपडेट पर क्लिक करें।
अब NTA NEET UG 2024 Admissions Test District/Center Wise Result with Score Card के लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर चेक रिजल्ट पर जाएं।
अब मांगी गई डिटेल्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का NTA को आदेश, सेंटर वाइज ऑनलाइन जारी करें नंबर
बता दें कि नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया नौ फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए 16 मार्च 2024 तक का समय था। इस साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई, जिसका रिजल्ट समय से पहले चार जून को जारी हो गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही पेपर लीक का आरोप लग गया और मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस मामले में अब सोमवार को सुनवाई होनी है। इस बीच एनटीए की तरफ से सेंटल वाइज रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।