न्‍यू ईयर पर जनता के वेलकम को तैयार होगा राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल, 15 रुपये में मिल सकती है इंट्री

राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल इंट्री
वाहनों से पौधे व गमले ले जाते लोग। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल (आरपीएस पार्क) को लखनऊ विकास प्राधिकरण आम जनता के लिये तैयार कर रहा है। सफाई व मेंटनेंस का काम होने के बाद न्‍यू ईयर पर आरपीएस पूरी तरह से पब्लिक का वेलकम करने के लिए तैयार होगा।

शुक्रवार को 230 करोड़ से ज्‍यादा की लागत से 65 एकड़ में विकसित आरपीएस के उद्घाटन के बाद शनिवार को बड़ी संख्‍या में लोग पार्क देखने पहुंचे, हालांकि करीब दो लाख लोगों के कार्यक्रम के बाद सफाई का काम चलने व टेंट का सामान पूरी तरह से नहीं हटने के चलते उन्‍हें अंदर इंट्री नहीं मिल सकी। उम्‍मीद जताई जा रही है कि एक जनवरी से जनेश्‍वर मिश्र व लोहिया समेत अन्‍य पार्कों की तरह यहां भी 15 रुपये या फिर इससे पांच रुपये कम-ज्‍यादा कर प्राधिकरण प्रवेश टिकट की बिक्री शुरू कर देगा, हालांकि टिकट का फाइनल मूल्‍य संचालन समिति दो-तीन दिनों में तय कर देगी।

कार्पस फंड में प्राधिकरण भी देगा 25 करोड़

शनिवार को इस बारे में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा स्थल में सफाई व मेनटेनेंस का काम हो रहा, जो जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। राष्ट्र प्रेरणा स्थल का संचालन कार्पस फंड के ब्याज (सालाना करीब पांच करोड़) और टिकट से होने वाली इनकम से किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से 50 करोड़ और प्राधिकरण द्वारा 25 करोड़ कार्पस फंड में जमा किये जाएंगे।

वीसी ने बताया कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल संचालन समिति का रजिस्‍ट्रेशन कराने के साथ ही एक अलग बैंक अकाउंट खोला जा रहा। जिसके लिए वित्‍त नियंत्रक दीपक कुमार सिंह को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

एक जनवरी तक पूरा होगा काम

उपाध्यक्ष ने आज यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर इसे आम लोगों को समर्पित कर दिया है। लोकार्पण कार्यक्रम में दो लाख से ज्‍यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। स्थल में साफ-सफाई व अनुरक्षण का कार्य कराया जा रहा, जो अगामी एक जनवरी तक पूरा करा दिया जाएगा। प्रेरणा स्थल में इंट्री टिकट की दरों का निर्धारण संचालन समिति करेगी।

अधिकारी हर दिन करेंगे निरीक्षण, दो जेई तैनात

वीसी ने कहा कि प्रेरणा स्थल के बड़े हिस्से में हॉर्टीकल्चर के विभिन्न कार्य कराये गये हैं, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी उद्यान अधिकारी को सौंपी गयी है। जिनके द्वारा प्रतिदिन प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके औद्यानिक कामों की देखरेख की जाएगी। इसके अलावा अनुरक्षण के कामों के लिए दो जेई की ड्यूटी लगायी गयी है।

प्रमुख सचिव आवास की अध्‍यक्षता में बनी कमेटी

प्रथमेश कुमार ने बताया कि आरपीएस के संचालन को लेकर शासन स्तर पर एक कमेटी बनी है। जिसमें प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को अध्यक्ष बनाया गया है। एलडीए उपाध्यक्ष सदस्य सचिव होंगे। इसके साथ ही प्रमुख सचिव वित्‍त, प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, मण्डलायुक्त लखनऊ मंडल समिति में सदस्य होंगे।

कार्यक्रम के बाद हजारों पौधे उठा ले गए लोग!

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद राष्‍ट्र प्रेरणा स्‍थल के आसपास सड़कों के किनारे लगे फूलों के हजारों पौधे व गमले लोग उठा ले गये। चोरी गये इन पौधों व गमला का सरकारी मूल्‍य लाखों रुपये में आंका जा रहा है, हालांकि उद्यान से जुड़े अधिकारी इस बारे में कुछ साफ-साफ नहीं बोल रहें हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियाे हुआ वायरल

वहीं राह चलते व कार्यक्रम से लौटते लोगों का वाहनों से शाम से लेकर रात तक गमला ले जाना की वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद जागे प्राधिकरण के अफसरों ने आनन-फानन में मौके पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के साथ ही छटे व बचे पौधों को प्रेरणा स्‍थल के अंदर रखवाया।

पिछली घटनाओं से भी प्रत्‍यक्षदर्शी अफसरों ने नहीं लिया सबक

गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्राधिकरण के गमले व पौधे सरेआम चोरी हुए हैं। इससे पहले जी-20, इनवेस्‍टर समिट व अन्‍य वीवीआइपी कार्यक्रम के बाद भी सड़कों से हजारों गमले व पौधे इसी तरह चोरी हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी प्राधिकरण में लंबे अर्से से जमे पिछली घटनाओं के प्रत्‍यक्षदर्शी अफसरों ने भी सबक नहीं लिया। यही वजह है कि एक बार फिर से प्राधिकरण को लाखों रुपये की ऐसी क्षति हो गयी, जिसे आसानी से रोका जा सकता था।

यह भी पढ़ें- ग्रीन जोन बनें NHAI के शहीद पथ की हरियाली के नाम पर जनता के 43 करोड़ फूंकेगा LDA!, टेंडर भी कराया टुकड़ों में, उठ रहें सवाल

गमले चोरी होने व हटने के बाद खाली हुए स्‍टैंड। (फोटो- आरयू)

यह भी पढ़ें- राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, प्रतिमाएं जितनी ऊंची, इनसे मिलनी वाली प्रेरणाएं उससे भी बुलंद