आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन यानी एसआइआर की प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट सूची जारी कर दी गई है, इसके तहत राजधानी लखनऊ समेत कई बड़े शहर काफी पीछे रह गए हैं। जहां लाखों नाम कटे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी जिलावार लिस्ट के बाद वोटर्स को अपना नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा। यूपी में एसआइआर प्रक्रिया के दौरान करीब 2.89 करोड़ वोटर अनपैप्ड रहे हैं। इन सभी अनमैप्ड वोटर्स को इलेक्शन कमीशन की ओर से नोटिस भेजा जाएगा और इसके बाद छह फरवरी तक वह अपने दावे और आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश एसआइआर लिस्ट की बात करें तो इसमें गाजियाबाद के बाद राजधानी लखनऊ सबसे पीछे रहा। लखनऊ में 12 लाख से ज्यादा वोट कटे हैं, यहां लगभग 40 वोटरों से अब करीब 28 लाख मतदाता ही बचे हैं।
यह भी पढ़ें- SIR समीक्षा बैठक में CM योगी का अफसरों को निर्देश, हर बूथ पर दो टीमें बनाकर पात्र वोटर्स की करें पहचान
वहीं प्रयागराज की बात करें तो वोट कटने में ये तीसरे नंबर पर रहा। यहां कुल 11 लाख 56 हजार 339 वोट कटे हैं। इसके बाद कानपुर में नौ लाख से ज्यादा वोट कटे। आगरा में आठ लाख 36 हजार 965 वोट कटे, जबकि गाजियाबाद में आठ लाख 18 हजार 325 वोट कट गए हैं। वहीं बरेली में सात लाख 14 हजार 768 वोट कटे हैं।
इसके अलावा मेरठ में छह लाख 65 हज़ार 647 वोट SIR के पहले राउंड में कट गए। जौनपुर में पांच लाख 89 हजार 546 वोट कट गए, जबकि वाराणसी में पांच लाख 73 हज़ार 217 वोट कटे। वहीं गोरखपुर में 6,45,634 वोट कटे और गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में चार लाख 47 हजार 479 वोट एसआइआर में काटे गए हैं।
दो करोड़ 88 लाख मतदाओं के नाम कटे
उत्तर प्रदेश में एसआइआर के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में कुल 12 करोड़ 55 लाख मतदाताओं के फार्म जमा हुए। एसआइआर के बाद प्रदेश में 18.70 फिसदी वोटर हुए कम। वहीं कुल दो करोड़ 88 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटे।
गाजियाबाद में सबसे अधिक असर-
– 31 लाख मतदाता कम
– 28 प्रतिशत मतदाता सूची से गायब
– लखनऊ में 12 लाख 82 हजार मतदाता कम
गाजियाबाद, लखनऊ और बलरामपुर में सबसे ज्यादा मतदाता घटने के आंकड़े सामने आए हैं।
इन जिलों में भी भारी कटौती-
– मेरठ: 24 प्रतिशत मतदाता गायब
– नोएडा: 23.98 प्रतिशत मतदाता गायब
– आगरा: 23.25 प्रतिशत नाम कटे
– कानपुर नगर सीट: 25.50 प्रतिशत मतदाता कम
– प्रयागराज: 24.64 प्रतिशत मतदाता घटे।




















