समीक्षा करने आए नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष ने कहा चल पड़ा है यूपी

नीति आयोग के उपाध्यक्ष
प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. राजीव कुमार व सिर्द्धानाथ सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, 

आरयू ब्‍यूरो। केंद्र सरकार के योजनाओं की समीक्षा करने आए नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने योगी सरकार के कामों की सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि यूपी का विकास होगा तो देश का विकास होगा। यूपी देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनेगा।

शास्त्री भवन के मीडिया सेंटर में पत्रकारवार्ता के दौरान उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते है कि सुधार हो। इसके लिए टाइम लाइन तथा फीडबैक जरूरी है। ग्रामीण आवास योजना और खुले में शौच से मुक्ति को लेकर यूपी में बहुत अच्छा काम हुआ है। अक्टूबर 2018 तक राज्य ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्‍त हो जायेगा।

उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि यूपी चल पड़ा है। यूपी के पिछड़े 53 जिलों के विकास की दिशा में आयोग भी काम कर रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए भी आयोग सहयोग करेगा। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बहुत काम हुआ है। 10 लाख से ज्यादा मकान बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- योगी ने कहा युवाओं को मिलेंगी नौकरियां, HCL करेगी 1500 करोड़ रुपए का निवेश

राज्य सरकार के प्रवक्‍ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की कल्पना के अनुरूप प्रदेश में केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में टीम यूपी ने गति पकड़ ली है। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पोषण एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पेयजल, स्वच्छता, सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग, कृषि और शहरी विकास समेत नौ समूह बनाए गए हैं। प्रत्येक समूह की मासिक समीक्षा की जाएगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए कहीं से सहयोग नहीं मिलेगा तो भी राज्य सरकार अपने बूते इसे बनवाएगी। प्रेसवार्ता में आयोग के सीईओ और प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- अब दस करोड़ तक के काम करा सकेंगे योगी के मंत्री, कैबिनेट ने लिए पांच बड़े फैसले