पाकिस्‍तान को फाइनल में हरा अब हॉकी टीम ने दिया देश को दीवाली का तोहफा  

indian hockey team

आरयू वेब टीम।

इंडियन हॉकी टीम ने आज पाकिस्‍तान को फाइनल में 3-2 के अंतर से हराते हुए एशियन चैंपियंस ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया। कट्टर विरोधी को मात देकर भारतीय हॉकी टीम ने भारतीयों को दीवाली पर जश्‍न मनाने के लिए एक और गिफ्ट दे दिया। बता दें कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने भी न्‍यूजीलैंड का सपना तोड़ते हुए उससे सीरीज जीत कर भारतीयों के दीवाली की खुशियों को बढ़ा दिया था।

रविवार को मलेशिया के कुंटाअन शहर में भारत पाक के बीच खेले गए मुकाबले के पहले क्‍वार्टर में किसी ओर से गोल नहीं किया जा सका। दूसरे क्‍वार्टर के 18 वें मिनट में रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्‍टी कॉर्नर को गोल में बदलकर खाता खोला। 23 वें मिनट में रमनदीप के शॉट को अफान युसूफ ने गोल में बदल दिया। भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद पाकिस्‍तानी टीम ने एक पेनल्‍टी कार्नर को गोल में तब्दील कर दिया।

india pakistan hockey final match

मैच के अगले क्‍वार्टर के 38 वें मिनट में अली शाह ने एक गोल कर पाकिस्तानी टीम को 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया। मैच के चौथे क्‍वार्टर में दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया। जिसमे इंडियन टीम भारी पड़ी और निक्किन थिमय्या ने टीम की ओर से तीसरा गोल करते हुए भारत की एक बार फिर बढ़त बनवा दी। इसके बाद विपक्षी टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। इस तरह से भारतीय टीम ने तीसरी बार खिताब जीत लिया। पूरी प्रतियोगिता में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी हैं।