एनटीए ने जारी की JEE मेन 2025 सेशन वन की आंसर-की

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन 2025 सेशन की परीक्षा दी थी उन सभी के लिए एक राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार जेईई मेन 2025 सेशन वन की आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

दरअसल जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

ऐसे करें चेक-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।

2. अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक जेईई मेन 2025 परीक्षा आंसर की पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।

4. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

5. आपके सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी।

6. अब आप आंसर की पीडीएफ को चेक करें।

7. अब आप जेईई मेन 2025 परीक्षा की आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बीच जेईई मेन 2025 सेशन टू के लिए आवेदन प्रक्रिया दो फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  http://jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।

यह भी पढ़ें- JEE मेन के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बता दें कि जेईई मेन 2025 दो सत्रों में दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जैसा कि एनटीए ने 2024 जेईई मेन परीक्षा में अंतिम रूप दिया था।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced का परिणाम जारी, वेद लाहोटी ने किया टॉप, देखें रिजल्ट