ओपी राजभर का अखिलेश पर निशाना, “2047 तक सपा देती रहेगी PDA का नारा, उनका सत्‍ता में आना मुश्किल”

विपक्षी दलों सलाह
मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते ओपी राजभर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए को सही रास्ते पर लेकर नहीं चल रहे हैं। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि सही आधार और असली ताकत के बिना समाजवादी पार्टी का सत्ता में आना मुश्किल है।

मीडिया से बातचीत में ओपी राजभर ने आज कहा, “एक नेता (कांशीराम) ने 15-85 का नारा दिया था, लेकिन अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हुए कभी कच्ची सड़क पकड़ते हैं और कभी पक्की सड़क पर चलते हैं। उन्हें एक रास्ते पर चलना चाहिए।” राजभर ने आगे कहा, “एमवाई (मुस्लिम-यादव) फैक्टर के साथ अखिलेश यादव ने 2014, 2017, 2019, 2022 और 2024 के चुनाव देखे, लेकिन सिर्फ एमवाई फैक्टर से नतीजे नहीं मिल सकते। वे पीडीए की बात करते हैं, लेकिन असली पीडीए भाजपा और एनडीए के साथ खड़ा है।”

इस दौरान सुभासपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि सपा के नेता चले हुए कारतूस हैं। ऐसे नेताओं का कोई दल नहीं होता है। वे चुनाव जीतने के लिए दल बदलते हैं। इसीलिए 2047 तक समाजवादी पार्टी पीडीए का नारा देती रहेगी, क्योंकि उनका सत्ता में आना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का अखिलेश को चैलेंज, असली है PDA का दावा तो घोषित करें मुस्लिम मुख्‍यमंत्री

इसके अलावा राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का समर्थन करते हुए राजभर ने कहा, “राहुल गांधी हमेशा देश के खिलाफ बोलते रहते हैं। वह जब विदेश जाते हैं तब भी भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं। भारत में रहते हैं तब भी भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं।” गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिन एक सभा में बोला कि राहुल गांधी को अभी थकना नहीं है, उन्हें और चुनाव हारने हैं।

वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने त्रिपुरा के छात्र की देहरादून में हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। छात्र हिंसा करने नहीं गए हैं। अगर वे लड़ाई-झगड़े में शामिल हैं, तो ये गलत है।

यह भी पढ़ें- महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव पर बोले ओपी राजभर, ‘NDA सरकार में मिला हमारे समाज को सम्मान’