आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बस्ती। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर पाकिस्तान पर एक बयान देकर चर्चा में आ गए है। राजभर ने पाकिस्तान को लेकर कहा है कि वे बिना मतलब के बयानबाजी कर रहे हैं। पाक को नसीहत देते हुए राजभर ने कहा कि भारत के पास ऐसी ताकत है कि एक आंख दिखाने पर दोनों आंखें फोड़ सकता है।
गुरुवार को बस्ती में एक कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर हुए कहा कि भारत की सेना ने पहलगाम की घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही राजभर ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों की चुनौती को स्वीकार किया। सेना ने उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्रवाई की। इससे साबित हुआ कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करते भी हैं।
इस दौरान राजभर ने पाकिस्तान को लेकर यह भी कहा कि वे बिना मतलब के बयानबाजी कर रहे हैं। भारत के पास ऐसी ताकत है कि एक आंख दिखाने पर दोनों आंखें फोड़ सकता है। साथ ही कहा कि अभी तो सिर्फ सेना ने कार्रवाई की है। अगर देश की जनता भिड़ गई तो पाकिस्तान को समुद्र में फेंक देगी।
राजभर ने आगे कहा कि देश की जनता को अपनी सेना पर अटूट विश्वास है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस संकेत का जिक्र किया, “जो तोको कांटा बोए तै बोयो तो भाला, वह समझ जाए कि पड़ा किसी से पाला।” यह शब्द न केवल एक चेतावनी थे, बल्कि यह भी दर्शाते थे कि भारत अब किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जो घिनौना कृत्य किया है, उसका जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया जा रहा है, और यह जवाब हर उस भारतीय को संतुष्ट कर रहा है जो न्याय की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें- ओपी राजभर ने गिनाई अपने विभाग की उपलब्धियां, विपक्ष पर भी साधा निशाना
इतना ही नहीं राजभर ने यहां तक कहा कि “जिस तरह दीपक का लौ भकभकाता है, उसी तरह पाकिस्तान के लोग बिना मतलब के इधर-उधर छटपटा रहे हैं। उन्हें पता नहीं है कि यह भारत है, एक आंख दिखाओगे तो दोनों आंख फोड़ने की हैसियत रखता है। ये ताकत भारत के पास है।”