आरयू इम्पैक्ट
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट साइकिल ट्रैक को बदहाल स्थिति में पहुंचाने के लिए जिम्मेदार लखनऊ विकास प्राधिकरण अब जाग चुका है। ‘आरयू’ के साइकिल ट्रैक की प्रति एलडीए की लापरवाही और मनमानी उजागर करने के बाद उसके अधिकारी मुख्यमंत्री के सपने के प्रति कुछ गंभीर नजर आ रहे हैं।
यहीं वजह है कि गोमतीनगर में बने ट्रैक की ओर से आंखे फेर चुके एलडीए के इंजीनियरों ने फिर से उसे संवारना शुरू कर दिया है। एलडीए अधिकारियों ने हैनीमैन चौराहे से कठौता चौराहे के बीच बने ट्रैक की मरम्मत और पेंटिंग का काम चालू करा दिया है।
बता दें कि बीते 08 दिसंबर को ‘आरयू’ ने ‘पूरा होने से पहले ही तहस-नहस हो गया एलडीए का साइकिल ट्रैक’ शीर्षक से न्यूज पोस्ट कर हैनीमैन चौराहे से कठौता चौराहे के बीच बने साइकिल ट्रैक की बदहाल स्थिति उजागर की थी।
यह भी पढ़े- पूरा होने से पहले ही तहस-नहस हो गया LDA का साइकिल ट्रैक, देखें तस्वीरें
कुछ महीने पहले ही बने इस ट्रैक पर जगह-जगह कूड़ा और मलबा जमा होने के साथ ही मानकों के विपरीत ट्रैक पर लगाए गए बोलार्ड और कर्ब स्टोन टूट जाने की तस्वीरें भी पोस्ट किया था।
इसके अलावा गोमतीनगर में इंजीनियरों की लापरवाही और अदूरदर्शिता के चलते साल भर से अधर में लटके करीब दस साइकिल ट्रैक का मुद्दा भी उठाया था।
मामला संज्ञान में आने के बाद एलडीए वीसी डा. अनूप यादव ने गंभीरता दिखाते हुए साइकिल ट्रैक की बदहाली के लिए जिम्मेदार अधिशासी अभियंता रोहित खन्ना को ट्रैक की स्थिति सुधारने के साथ ही बचे काम को तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया था।