ओवररेटिंग की शिकायत पर गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

ओवररेटिंग
आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शराब दुकानों पर ओवररेटिंग की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जांच में व्यापक अनियमितताओं और प्रशासनिक लापरवाही की पुष्टि के बाद यह सख्त कदम उठाया गया।

यूपी सरकार ने शराब दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूली के मामलों में कड़ा संदेश देते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर जनपद गौतमबुद्धनगर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि योगी सरकार में आमजन के हितों से खिलवाड़ किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मदिरा बिक्री में ओवररेटिंग, अनियमितता या भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों के विरुद्ध बिना भेदभाव कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, जवाबदेह और अनुशासित व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 11 करोड़ की GST धोखाधड़ी के केस में दो सीनियर अफसर निलंबित, तीसरे की भी बढ़ी मुश्किल

गौतमबुद्धनगर में मदिरा दुकानों पर ओवररेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार राकेश कुमार सिंह द्वारा विस्तृत जांच एवं निरीक्षण कराया गया। जांच के दौरान 23 दिसंबर 2024 को नौ दुकानों तथा 20 जनवरी 2025 को सोलह दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूले जाने की पुष्टि हुई। जांच एवं निरीक्षण रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही उजागर होने के बाद आबकारी मंत्री ने तत्काल निर्णय लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की। सरकार ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं के हितों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों और दुकानदारों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे, ताकि जनविश्वास बना रहे।

यह भी पढ़ें- करोड़ों के फर्जी भुगतान मामले में कानपुर नगर का डॉक्टर सुबोध प्रकाश निलंबित, डिप्‍टी सीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई