PAC स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, बेहतर कानून-व्यवस्था से विकास के पथ पर अग्रसर UP

पीएसी स्थापना दिवस
पीएसी स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था से आज उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और निवेशक राज्य में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। बेहतर कानून-व्यवस्था से प्रदेश की छवि बदली है। प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के स्थापना दिवस के अवसर पर पीएसी जवानों को संबोधित करते हुए योगी ने बीते साढ़े आठ वर्षों में पीएसी को सशक्त और आधुनिक बनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख किया।

महानगर स्थित पीएसी की 35वीं बटालियन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की छवि पूरे देश के सामने बदली है। यह परिवर्तन मजबूत कानून-व्यवस्था के कारण संभव हो सका है। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार पीएसी की संख्या बढ़ाने, उसकी कार्यक्षमता में सुधार, आधुनिक प्रशिक्षण और नई तकनीक से लैस करने के लिए लगातार काम कर रही है। पीएसी को अत्याधुनिक हथियारों और दंगा नियंत्रण से जुड़े उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिससे वे हर चुनौती का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।

वहीं योगी ने पीएसी जवानों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पीएसी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार भविष्य में भी पीएसी को और अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे कहा कि पीएसी कार्मिकों की व्यावसायिक दक्षता में सुधार के लिए पूर्व में प्रशिक्षित पाठ्यक्रम को अपडेट करते हुए एबीसी आदि ग्रेड सुनिश्चित कर उन्हें बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

हमारी सरकार ने पीएसी में 41,893 आरक्षियों व 698 प्लाटून कमांडर की भर्ती की। सीधी भर्ती के अंतर्गत प्लाटून कमांडर के पद पर 1648 तथा आरक्षी के पद पर 15131 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है। इसमें 135 प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है। शीघ्र ही यह भर्ती भी संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें- सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर CM योगी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को ठहराया कश्मीर विवाद का जिम्मेदार

सेवा के दौरान दिवंगत जवानों के 396 आश्रितों को आरक्षी व 58 आश्रितों को प्लाटून कमांडर के पद पर सेवायोजन प्रदान किया गया। आरक्षी पद हेतु 28 अभ्यर्थियों व प्लाटून कमांडर पर सात अभ्यर्थियों के सेवायोजन की कार्रवाई वर्तमान में प्रचलित है। पीएसी में पदोन्नति के और अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सशस्त्र पुलिस में 184 निरीक्षकों, 3772 उपनिरीक्षकों के पदों में वृद्धि की गई है। विभागीय प्रोन्नति के अंतर्गत 426 उप निरीक्षक, 4042 मुख्य आरक्षी तथा 13313 आरक्षियों को पदोन्नति दी गई। 352 मुख्य आरक्षी, 1015 आरक्षियों की पदोन्नति कार्रवाई वर्तमान में प्रचलित है।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स-मोबाइल से दूर रहें युवा, खोखला कर देगा शरीर: CM योगी