आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल हुए। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा, “मैं उनकी आवाज हूं, जिन्हें इंसान नहीं जानवर मान कर सामाजिक-आर्थिक आधार पर कुचला गया है। यह आवाज हमेशा निष्पक्ष और कमजोरों के लिए रहेगी।
मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा।” साथ ही कहा कि किसी से कोई गठबंधन नहीं करना है और अपने दम पर ही यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ना है।
साथ ही कहा कि नगीना लोकसभा सीट पर बिना गठबंधन के आवाम ने पूरी कहानी बदल दी। केतली झूमकर चली और बड़े-बड़े दिग्गज जनता से मिले प्यार की बदौलत पीछे रह गए, इसलिए हमें किसी से कोई गठबंधन नहीं करना है और अपने कार्यकर्ताओं, जनता के प्यार और विश्वास की बदौलत पूरी तैयारी से उपचुनाव के मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें- UP में बोली लगाकर दलितों की हो रही हत्या: चंद्रशेखर
बता दें कि नगीना लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े चंद्रशेखर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सांसदी अपने नाम की है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के मजबूत प्रत्याशियों और बसपा प्रत्याशी के भी चुनाव मैदान में होने के बावजूद जनता उनके साथ खड़ी रही और डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव में जिताया।
दरअसल 2009 में गठित हुई सीट पर चंद्रशेखर चौथे सांसद हैं। नगीना लोकसभा सीट काष्ठकला और ब्रश कारोबार के लिए मशहूर है तो यहां पर नदियों की बाढ़ का दंश भी है। पांच प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर चुनाव जीतने वाले चंद्रशेखर अब संसद में नगीना की आवाज उठाएंगे।