पाकिस्तान-अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में महसूस हुए झटके

दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत, पाकिस्तान अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान  के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर तो भारत के नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग घरों व दफ्तरों से निकल कर सुरक्षित स्थान पर भागे।

यह भी पढ़ें- फिर भूकंप के तेज झटकों से डोला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि  पाकिस्तान में आज दोपहर 12:58 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में दस  किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। भूकंप के झटकों की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में लोग दहशत में आए गए। हालांकि गनीमत ये रही के अभी तक भूकंप की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-NCR में आया भूकंप, अफगानिस्तान रहा केंद्र

मालूम हो कि दो सप्ताह के भीतर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप आने की यह दूसरी घटना है। वहीं 29 अगस्त को अफगानिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जो पृथ्वी की सतह से 255 किलोमीटर नीचे आया था।