पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट पर दागी आठ मिसाइलें, भारत ने हवा में किया नाकाम, जवाबी कार्रवाई जारी

आरयू वेब टीम। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट को निशाना बनाया और गुरुवार की शाम आठ मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि पाकिस्तान को इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी। इन पाकिस्तानी मिसाइल को इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है।

पाकिस्तान के मिसाइल अटैक से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ये मिसाइलें जमीन पर गिर ही नहीं पाई हैं। उससे पहले ही इन्हें तहस-नहस कर दिया गया। इस दौरान शहर में जंगी सायरन बजाए गए हैं। हाई अलर्ट के बीच ब्लैकआउट किया गया है। स्थानीय लोगों को घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया है। वहीं भारत ने भी पाकिस्‍तान के शहरों पर बड़े स्‍तर से जवाबी हवाई हमले शुरू कर दिये थे, जो देर रात तक जारी थे।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने मिसाइलों को रावलपिंडी से छोड़ा था। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है। जिसका भारतीय सैनिक मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

इसके अलावा राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन्स अटैक किया है। जम्मू के पास पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है। राजस्थान के सभी बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान हाई अलर्ट पर हैं।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्‍तान-PoK में किये नौ आतंकी ठिकाने तबाह

वहीं रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- #OperationSindhoor: पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में पुंछ में 15 भारतीय नागरिकों की मौत, 50 से ज्यादा घायल