आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान ने चीन की मदद से एक बड़ा कारनामा कर दिया है। पाक ने एक रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (पीआरएसएस-01) लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग चीन के शिचांग सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से हुई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सैटेलाइट की मदद से कई क्षेत्रों की हाई-रिजॉल्यूशन इमेज 24 घंटे मिल सकेगी। ये चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर भी नजर रखेगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान के जरिए बताया कि, ”पाकिस्तान ने स्पेस की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। चीन के शिचांग सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किया गया। ये सैटेलाइट पाकिस्तान को हाई-रिजॉल्यूशन इमेज 24 घंटे उपलब्ध करवाएगा। इससे शहरी नियोजन, बुनियादी ढांचे का विकास, आपदा प्रबंधन, कृषि निगरानी, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधन प्रबंधन जैसे सेक्टर्स पर निगरानी में मदद मिलेगी।”
विदेश मंत्रालय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पाक की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी एसयूपीएआरसीओ ने चीन की सीईटीसी और माइक्रोसैट के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया। इस सफलता के साथ पाकिस्तान ने अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।
यह भी पढ़ें- लॉन्चिंग के तीसरे चरण में फेल हो गया EOS-09, ISRO ने कहा हम आएंगे वापस
बता दें कि चीन और पाक के बीच सीपीईसी की परियोजना बड़े पैमाने पर चल रही है। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर आर्थिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी विकास परियोजना है, जो कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है। ये चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का एक प्रमुख हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।




















