आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 2020 में माता-पिता सहित अपने परिवार के छह सदस्यों की हत्या के लिए लखनऊ की एक अदालत ने शुक्रवार को विवाहित जोड़े को मौत की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने अजय सिंह और उसकी पत्नी रूपा सिंह को अपने परिवार के छह सदस्यों की हत्या के लिए सजा सुनाई, जिसमें भाई अरुण सिंह, उनकी पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता शामिल थे। दंपति को पिछले साल 16 दिसंबर को दोषी ठहराया गया था।
दरअसल अजय सिंह की बहन दुर्गावती उर्फ गुड्डी सिंह ने मई 2020 में बंथरा थाने में शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई अजय सिंह, उसकी पत्नी रूपा सिंह और उसके नाबालिग बेटे ने साजिश रचकर उसके पिता अमर सिंह, मां राम दुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी राम सखी, भतीजे सौरभ और भतीजी सारिका की चाकू से हत्या कर दी और उन्हें गोली भी मार दी।
यह भी पढ़ें- तीन बच्चों समेत परिवार के सात सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत, घर तक पहुंची थीं दुकान की आग
गुड्डी सिंह ने आरोप लगाया कि उसका भाई उनके पिता से पैसे की मांग करता था और उसे डर था कि पिता जमीन बेचकर सारा पैसा अपने भाई और भाभी को दे देंगे। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने आठ गवाह और 31 दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए, जिससे सजा में मदद मिली।