आरयू संवाददाता, लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में शुक्रवार को ठेकदार सुनील चौरसिया की लाश पेड़ से लटकती मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस की छानबीन में पता चला है कि मौत से पहले ठेकेदार की अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर लड़ाई हुई, जिसके बाद उसने जमकर शराब पी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से सीतापुर जिले के तंबौर इलाके का निवासी सुनील चौरसिया (28) मोहनलालगंज के गौरा गांव किराए का कमरा लेकर रह रहा था। सुनील इलाके के गोपाल खेड़ा स्थित प्लाई फैक्ट्री में प्लाई सुखाने का ठेका लेता था।
यह भी पढ़ें- कंट्रोल रूम कॉल कर सचिवालय कर्मी ने दी जान, सुसाइड नोट में महिला IPS अफसर को बताया मौत का जिम्मेदार, सेक्स रैकेट में फंसाने का भी लगाया आरोप
सुनील के साथ उसका चचेरा भाई अनिल समेत आठ मजदूर रह रहे थे। अनिल ने मीडिया को बताया कि गुरुवार की रात सुनील की अपनी पत्नी प्रीति चौरसिया से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने जमकर शराब पी थी और कमरे से चला गया था, कई बार कॉल करने पर भी उसने मोबाइल रिसीव नहीं किया। आज सुबह लोगों ने गांव में ही एक पेड़ से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकती सुनील की लाश देख पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- साइबर सेल में तैनात दरोगा के फ्लैट में महिला की गोली लगने से मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि सुनील की पत्नी काफी समय से मायके में रह रही है, इसी बात को लेकर कल भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आज सुबह सुनील की पेड़ से लटकती लाश मिली है। प्रथम दृष्टतया मामला सुसाइड का लग रहा है, पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।