पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, बीमारी से हारी जिंदगी की जंग

प्रिया मराठे
एक्ट्रेस प्रिया मराठे। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। हिंदी और मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस के जाने से मराठी फिल्म व टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कम उम्र में उनका यूं चले जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वो कैंसर से जूझ रही थीं। प्रिया मराठे को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था, वो इससे रिकवर भी कर रही थीं, लेकिन रविवार को जिंदगी की जंग हार गईं। उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। प्रिया मराठे की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शादीशुदा थीं। उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयप्रेंड शांतनु मोघे से शादी की थी, जो कि पॉपुलर एक्टर थे। वह अपने पीछे से पति को अकेला छोड़ गईं।

प्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। वह पिछले साल तक एक्टिव थीं। इंस्टाग्राम पर उनके छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी आखिरी पोस्ट 11 अगस्त 2024 को शेयर हुई थी।

प्रिया मराठे के शोज की बात की जाए तो उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ से नेम और फेम मिला था। शो में उन्हें नेगेटिव रोल के लिए पसंद किया गया था्। उनके कैरेक्टर का नाम वर्शा देशपांडे था। इसके अलावा भी उन्होंने ‘चार दिवस ससुचे’, ‘उतरन’, ‘कसम से’, ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स’, ‘सावधान इंडिया’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- साउथ के एक्टर श्रीनिवास राव का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

गौरतलब है कि प्रिया मराठे फिल्मों में भी किस्तम आजमा चुकी हैं लेकिन, यहां उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई थी। प्रिया ने 2008 में फिल्म में ‘हमने जीना सीख लिया’ में काम किया था। इसके बाद वह साल 2017 में फिल्म तीन आणि इतर में दिखी थीं, हालांकि दोनों ही फिल्में नाकामयाब रही थीं।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे एक्टर अच्युत पोतदार, 91 साल की उम्र में निधन