आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में गुरुवार दोपहर सपा कार्यालय के पास एक टावर पर अलीगढ़ निवासी रोडवेज संविदा चालक राजू सैनी चढ़ गया। जिसके हाथ में पेट्रोल देख वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल को दी। पुलिसकर्मी राजू को समझा बुझाकर नीचे उतराने की प्रयास करने लगे मगर वह नहीं माना। इस दौरान उनकी पत्नी भावना ने अधिकारियों पर पति को पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजू सैनी परिवहन विभाग में संविदा ड्राइवर के तौर पर अलीगढ़ के अतरौली में तैनात है। जो आज दिन में हाथ में पेट्रोल लेकर टॉवर पर चढ़ गया। उसे टॉवर पर पेट्रोल लेकर चढ़े देख हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर संविदा कर्मी की पत्नी और बच्चे भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- अफसरों से परेशान बुजुर्ग जान देन के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा, पुलिस ने बचाया
टॉवर पर चढ़े युवक की पत्नी की मांग है कि परिवहन विभाग के एमडी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को मौके पर बुलाया जाए। पत्नी का आरोप है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उसके पति के साथ मारपीट की है। साथ ही उसका आरोप है कि अधिकारी उसके पति से जर्जर बस चलवाते हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।
साथ ही उनका आरोप है कि नौकरी को लेकर पति की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए वह टावर पर चढ़े हैं। वहीं, दमकलकर्मियों ने समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद राजू को सकुशल नीचे उतार लिया।
यह भी पढ़ें- PGI में पानी की टंकी पर चढ़कर युवक देने लगा जान देने की धमकी