आरयू ब्यूरो
लखनऊ। करीब एक महीने के कयास के बाद आज योगी सरकार ने यूपी पुलिस की बागडोर वरिष्ठतम आईपीएस अफसर सुलखान सिंह के हाथ में सौंप दी। प्रदेश के नए डीजीपी 1980 बैच के आईपीएस अफसर है। पुलिसिंग का लंबा अनुभव होने के साथ ही सुलखान सिंह की छवि भी काफी अच्छी है। वहीं जावीद अहमद को अब डीजी पीएसी का चार्ज दिया गया है।
एडीजी कानून व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दलजीत चौधरी से लेकर अब आदित्य मिश्र के कंधों पर दी गई है। आदित्य मिश्र इससे पहले एडीजी ईओडब्लू के साथ एडीजी लॉजिस्टिक्स के चार्ज पर थे। अब उनकी यह जिम्मेदारी दलजीत चौधरी संभालेंगे।
सुलखान सिंह के साथ ही आदित्य मिश्रा की भी गिनती बेहतरीन आईपीएस अफसर के रूप में की जाती है। प्रदेश सरकार ने आज शाम 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी है। नीचे देखें योगी सरकार ने पुलिस महकमें के पहले बड़े फेरबदल में किस पर जताया है भरोसा-