पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी

आतंकी घटना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को पुंछ के अंतर्गत कसलीयां में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन शिवशक्ति नाम दिया। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद व हथियार भी बरामद हुए।

अभियान को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर पोस्टकर कहा, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। आतंकियों से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू- कश्मीर पुलिस से मिली सूचनाओं के कारण ये अभियान सफल रहा।

शुरुआत में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आधिकारिक एक्स पोस्टकर कहा कि पुंछ सेक्टर के जनरल इलाके में बाड़ के पास सैनिकों ने दो संदिग्धों की गतिविधि देखी है। इस बीच गोलीबारी भी हुई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सेना के जवानों ने रोका तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्‍तान-PoK में किये नौ आतंकी ठिकाने तबाह

इससे पहले रविवार को सेना ने श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव चलाया था। इस अभियान के तहत श्रीनगर के दाचीगाम मूलनार में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर दिया। इनमें पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ सुलेमानी उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो साथी आतंकी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने शोपियां में मार गिराए लश्कर के तीन आतंकी, पहलगाम आतंकियों के पोस्टर भी जारी