आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआइए) का उद्घाटन किया। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट से शुरुआत में हर साल दो करोड़ यात्रियों के आवाजाही की उम्मीद है। ये एयरपोर्ट करीब 2,866 एकड़ में फैला हुआ है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई को आज दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया। ये एयरपोर्ट, इस क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें- RSS के सौ साल पूरे होने पर PM मोदी ने डाक टिकट व सिक्का जारी कर, संघ की जमकर तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली है। इससे मुंबई का सफर और भी आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने काम रोका था। बीजेपी की सरकार में मुंबई में विकास को नया आयाम मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना से सभी को लाभ मिला। एयरपोर्ट से किसानों को भी फायदा होगा। साथ ही कहा कि हमारा जोर लोगों का जीवन आसान बनाने पर है। उन्होंने कहा कि नौजवान हमारी ताकत है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। मुंबई, भारत की आर्थिक राजधानी के साथ-साथ भारत के सबसे वाइब्रेंट शहरों में से एक है, इसलिए 2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना, लेकिन तब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, उसने कमजोरी का संदेश दिया और आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए।
आज का भारत देता है दमदार जवाब
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश और देशवासियों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। आज का भारत दमदार जवाब देता है, घर में घुसकर मारता है। ये ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखा है। मोदी ने कहा कि हम उन संस्कारों में पले-बड़े हैं, जहां राष्ट्रनीति ही राजनीति का आधार है। हमारे लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगने वाला एक-एक पैसा देशवासियों की सुविधा और सामर्थ्य को बढ़ाने का माध्यम है लेकिन दूसरी तरफ देश में एक ऐसी राजनीतिक धारा भी रही है जो जनता की सुविधा नहीं, सत्ता की सुविधा को ऊपर रखती है। ये वे लोग हैं जो विकास के काम में रुकावट डालते हैं। आज जिस मेट्रो लाइन का लोकार्पण हुआ है, यह उन लोगों के कारनामों की याद भी दिलाता है। मैं इसके भूमिपूजन में शामिल हुआ था।
दिसंबर से शुरू होंगी उड़ानें
पहले चरण में एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी कर ली है। उड़ानें दिसंबर से शुरू होंगी। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी मौजूद रहे। ये डीबी पाटिल नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा। साथ ही उन्होंने मुंबई मेट्रो की लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का भी उद्घाटन किया।
एयर इंडिया ग्रुप का इरादा…
एयर इंडिया ने कहा है कि पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के 15 शहरों को जोड़ने के लिए रोजाना 20 डिपार्चर उड़ानें या 40 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) संचालित करेगी। एयर इंडिया ग्रुप का इरादा 2026 के मध्य तक यहां से अपनी सेवाएं रोजाना 55 प्रस्थान (110 एटीएम) उड़ानों तक तक बढ़ाने का है। इसमें पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो शुरु में 18 डेली उड़ानें शुरू करेगी, जो देश के 15 शहरों को जोड़ेंगी, अगले साल मार्च तक इंडिगो एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू होने की उम्मीद है। इसी तरह अकासा एयर ने भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सौ से ज्यादा वीकली फ्लाइट्स की योजना बनाई है। शुरू में ये डोमेस्टिक फ्लाइट्स होंगी।