प्रधानमंत्री, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने ईद-अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती की देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देशवासियों को शुभकामनाएं

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शनिवार को देशवासियों को ईद अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती शुभकामनाएं दी है। साथ ही इन त्योहारों के माध्यम से देश की सद्भावना और शांति की प्रार्थना भी की है।

पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि, ‘‘ अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।’’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में भगवान परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन साहस, विद्या और विवेक से परिपूर्ण हो।

साथ ही ईद की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के अद्भुत स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!

अक्षय तृतीया आप सभी के लिए मंगलमय हो। आशा करता हूं यह शुभ दिन आपके जीवन में सुख और संपदा ले कर आए। आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। उनका साहस, तप और कौशल सभी के जीवन की प्रेरणा बने। कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “सभी को ईद मुबारक। यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए।”

उनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान का दौरा किया जहां लोगों ने नमाज अदा की। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि ईद मुबारक, यह त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हुआ चांद का दीदार, कल मनाई जाएगी ईद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया कि ईद के मौके पर सभी नागरिकों को बधाई। ईद सभी में बंधुत्व, करुणा की भावना जताी है। हमारे लोगों के बहुलवादी बंधनों को मजबूत करती है। ये उत्सव समृद्धि लाए और मानवता की सेवा करने का अवसर बने।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद की मुबारक देते हुए सभी से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा ईद मुबारक, रोजा खोलने वालों को अल्लाह सलामत रखे।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में तीन महीने तक लागू रहेगी धारा 144, DM ने जारी किया आदेश