अब प्रशांत कुमार बनाए गए उत्‍तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP

यूपी पुलिस
प्रशांत कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी को लगातार चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी मिल गया हैं। अब स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है, जो अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज (31 जनवरी 2024) रिटायर हो रहे हैं। इस तरह से कार्यवाहक के तौर पर तेज-तर्रार आइपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद यूपी में लगातार चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। बुधवार को इस बारे में प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आदेश भी जारी कर दिया है।

योगी सरकार की मंश के हिसाब करने के लिए पहचाने जाने वाले प्रशांत कुमार के अलावा डीजीपी पद के लिए कई दिनों से डीजी सीबीसीआइडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा का भी नाम दावेदारी में चल रहा था। हालांकि प्रशांत कुमार ने बाजी मार ली। इससे पहले डीएस चौहान, आरके विश्‍वकर्मा और विजय कुमार को लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा चुका है, तो वहीं बीते 21 महीने से उत्तर प्रदेश पुलिस को कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- छह IPS अफसरों के ट्रांसफर, रवींद्र गौड़ को आगरा कमिश्‍नरेट की जिम्‍मेदारी, प्रयागराज-गोरखपुर रेंज के IG भी बदले

बता दें कि, 31 जनवरी को डीजीपी विजय कुमार और डीजी मानवाधिकार एसके माथुर का कार्यकाल खत्म हो रहा और ये दोनों अधिकारी रिटायर हो रहे हैं। जहां विजय कुमार विजिलेंस के डीजी भी हैं, इसलिए उनके रिटायर होने के बाद विजिलेंस को भी नया मुखिया मिलेगा। तो दूसरी ओर डीजी कानून-व्यवस्था के पद पर भी नये अधिकारी की तैनाती होगी।

यह भी पढ़ें- UP: आठ IPS समेत पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, देखें लिस्‍ट