आरयू वेब टीम। मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को भारत में 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। भारत ने अपनी इस कार्रवाई से चीन को एक और झटका दिया है। प्रतिबंधित किए गए ऐप्स में विवादित मोबाइल गेम ऐप पबजी भी शामिल है। पबजी को बैन करने की काफी समय से भारतीय अभिभावक भी मांग कर रहे थे। वहीं सरकार की लिस्ट में कई ऐप्स ऐसे भी हैं, जिनका अधिकतर लोगों ने आज से पहले नाम भी नहीं सुना था।
मोदी सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम को एलएसी पर चीनी कारस्पतानियों के बाद कड़ा संदेश देने वाला बताया जा रहा है। साथ ही बैन किए गए चीनी ऐप भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में Video बनाते समय गंगा में डूबने से पांच किशोरों की मौत, TikTok का शौक फिर बना जानलेवा, मचा कोहराम
इसके साथ ही अब तक सरकार कुल 224 चीनी ऐप्स को बैन कर चुकी है। इससे पहले 29 जून को टिकटॉक समेत 58 ऐप्स को बैन कर दिया था। ऐप को बैन करने की वजह देश की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया गया था। बैन किए गए ऐप्स में शेयर इट, यूसी ब्राउजर, वीचैट और कैम स्कैनर जैसे कई और ऐप भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- पबजी खेलने से रोकने पर हैवान बने 21 साल के बेटे ने पिता का सिर धड़ से काटकर किया अलग
इसके बाद भारत सरकार ने पिछले महीने 47 अन्य ऐप्स को भी बैन किया। इन ऐप्स के बारे में कहा गया कि ये पहले बैन किए गए 58 ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहें थें और इनसे यूजर्स के डेटा की सेफ्टी पर बड़ा खतरा था।